Pakistan's star middle order batsma Shoaib Malik broke Injamam Ul Haq Record. As, Shoaib malik is now the highest run getter in Asia cup for Pakistan. Earlier, Injamam Ul Haq had scored 591 runs in 15 matches of Asia Cup.
#Asiacup2018, #Injamam Ul Haq, #ShoaibMalik
शोएब मलिक एशिया कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक़, शोएब मलिक ने अब तक 14 मैचों में 608 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं. भारत के खिलाफ आज हो रहे ग्रुप बी के मैच में शोएब मलिक 9 रन बनाते ही पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जिन्होंने एशिया कप में 591 रन बनाए थे.